सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर एक करोड़ रुपए की ठगी…बर्खास्त आरक्षक गिरफ्तार
रायपुर/ बिलासपुर- नौकरी लगाने के नाम पर बर्खास्त आरक्षक के अपने जीजा के साथ मिलकर 21 लोगों से 1 करोड़ 13 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है. पूर्व में आईजी कार्यालय में पदस्थ बर्खास्त आरक्षक पंकज शुक्ला पहले भी ठगी के मामले में जेल जा चुका है. आरोपी ने अबकी बार मस्तूरी क्षेत्र के बेरोजगार युवकों से ठगी की है. मामले की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस बर्खास्त आरक्षक पंकज शुक्ला और उसके जीजा रमाशंकर पांडेय के खिलाफ धारा 420, 120 बी के तहत जुर्म दर्ज कर जांच कर रही है.
मस्तूरी खुड्डुभाठा निवासी महेश पाल ने रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में लिखाई कि बर्खास्त आरक्षक पंकज शुक्ला ने पुलिस विभाग के अधिकारियों से अच्छी जान पहचान होने का हवाला देते हुए नौकरी लगाने का झांसा दिया था. उसकी बातों में आकर महेश सहित 21 लोग नौकरी लगाने के नाम पर 1 करोड़ रुपए 13 लाख दिए हैं. पीड़ितों को बाद में जानकारी मिली कि नौकरी लगाने के नाम वसूली की रिपोर्ट पर पंकज जेल चला गया है. उसके जमानत में छूटने पर जब पीड़ितों ने संपर्क किया तो उसने पैसा लौटाने का आश्वासन दिया था. लेकिन बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी पैसा वापस नहीं किए जाने के बाद पीड़ितों ने थाने में शिकायत की है