पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा लगातार चलाये जा रहे हैं जागरूकता अभियान
यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले लापरवाह वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किये जा रहे हैं
उत्तम साहू
धमतरी/ यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के दिशा निर्देश एवं यातायात उप पुलिस अधीक्षक श्री मणीशंकर चन्द्रा के मार्गदर्शन में यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए जिला के सभी थाना / चौकी प्रभारी को यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने निर्देशित किया गया है,
इस अभियान के तहत मोटरयान अधिनियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का इस्तगाशा तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश की जा रही है, ताकि वाहन चालकों में यातायात नियम का पालन करने की आदत में शुमार हो। उक्त कार्यवाही करने से जिले में घटित हो रही सड़क दुर्घटनाओं के प्रकरणों में कमी आने के साथ ही वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन करेंगे, जिससे शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था में सुधार आयेगी
मोटरयान अधिनियम के तहत मौके पर कागजात पेश नहीं करना, बिना लायसेंस के वाहन चालन करना, मौके में लायसेंस पेश न करना, बिना नंबर प्लेट के वाहन चालन करना, बिना हेलमेट के वाहन चलाना, यातायात नियमों का उल्लंघन करना खतरनाक तरीके से वाहन चालन करना, आम रोड पर वाहन खड़े करते पाया जाना आदि ऐसे वाहन चालकों का यातायात व जिला के थाना चौकी द्वारा 1 अगस्त से 24 अगस्त तक कुल 260 वाहन चालकों का इस्तगाशा तैयार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है, जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा 64100 रू अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
यातायात पुलिस सभी वाहन चालकों से अपील करते कहा है कि अपने वाहन का सम्पूर्ण दस्तावेज अपने वाहन में रखे या मोबाइल के डिजिटल लाकर में रखे यातायात नियमों का पालन कर यातायात पुलिस का सहयोग करें।

