शत प्रतिशत मतदान के प्रति संकल्प लेकर चलाई जा रही है जागरुकता अभियान
उत्तम साहू
नगरी सिहावा / जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी रोक्तिमा यादव के निर्देश पर ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नगरी में मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में जागरूकता रैली निकालकर कर मतदाताओं को जागरूक कर मतदान करने शपथ दिलाई गई,
इस कार्यक्रम में संस्था के सभी संकाय के सदस्यों ने हिस्सा लिया, इस अवसर पर कंचनसिंह ध्रुव,डी के साहू,बी एम गजेन्द्र, नरेन्द्र देवांगन,हिममणी सोम,जोहन नेताम, ईश्वरी ध्रुव,खीरभान कश्यप,उमेश्वरी ध्रुव, चिंताराम सोम एवं डी एल एड के सेकंड ईयर के छात्राध्यापकों ने मतदाता जागरूकता शपथ लिये तथा मतदाता जागरूकता नारे लगाकर सभी को आगामी निर्वाचनों में शत-प्रतिशत मतदान हेतु जागरुक करने रैली निकाल कर नगरी नगर का भ्रमण किया। रैली के द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु जनता से अपील की तथा एक-एक वोट का महत्व बताने हेतु मतदाता जागरूकता नारों के माध्यम से सभी को मतदान के लिए जागरूक किया गया।

