राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई फरसियां के द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने दिया संदेश
उत्तम साहू
धमतरी/ नगरी - पर्यावरण को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसियां के स्वयंसेवकों के द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें छायादार फ़लदार पौधों का रोपण कर हरियाली का संदेश दिया गया। स्वयंसेवकों ने 50 नग गुलमोहर, 30 नग अशोक, 15 नग जामुन एवं 7 नग काजू के पौधे का रोपण किया गया है,
प्राचार्य नीरज सोन के मार्गदर्शन में कार्यक्रम अधिकारी ऋषिकेश साहू, यशपाल साहू ,मिलेन्द्र ठाकुर के सहयोग से स्वयंसेवकों ने अपने मेहनत एवं लगन से यह वृक्षारोपण का कार्य किया स्वयं सेवकों में सौरभ कुमार, जतिन ,खुमेश्वर, कुमार साहू ,निकिता ,रिंकी, अखिल एवं सभी स्वयंसेवकों ने लगन से इस कार्य को किया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक निरुपमा श्रीमाली, किरण श्रीमाली, लोमश पटेल, प्रेमलाल ध्रुव, अरविंद सोम,रेणु सोम, देवयानी सोम,शिल्पा मानिकपुरी, पारुल बिसेन, त्रिवेणी सूर्यवंशी सहित समस्त स्टाफ एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

