मगरलोड के जनता ने की "मन की बात" दबंग छत्तीसगढ़िया के साथ...बोले मगरलोड क्षेत्र से ही कांग्रेस प्रत्याशी बनाया जाए
कांग्रेस की आदिवासी नेत्री मगरलोड जनपद अध्यक्ष श्रीमती ज्योति ठाकुर ने सिहावा विधानसभा से पेश की मजबूती से दावेदारी
उत्तम साहू
धमतरी/ नगरी/ मगरलोड -आगामी कुछ ही दिनों में छत्तीसगढ़ का विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है, चुनावी दस्तक के साथ ही विधानसभा चुनाव की सरगर्मी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है कहीं अपने मनपसंद प्रत्याशी की मांग कर रहे हैं तो कहीं पर नए चेहरे की मांग हो रही है, कई ऐसे लोग हैं जो विधायक बनने की सपना संजोए हुए बैठे हैं और अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, वहीं मगरलोड ब्लाक की जनता ने अपने क्षेत्र से प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहे हैं, इसी परिप्रेक्ष्य में मगरलोड जनपद अध्यक्ष श्रीमती ज्योति ठाकुर ने सिहावा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है, अब देखना यह होगा कि कांग्रेस किसे अपने प्रत्याशी बनाती है ?
उल्लेखनीय है कि 2003 में हुए परिसीमन में कुरुद विधानसभा और सिहावा विधानसभा क्षेत्र में भारी उलटफेर किया गया है, आपको बता दें कि पूर्व में मगरलोड ब्लाक कुरूद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता था लेकिन परिसीमन के बाद मगरलोड ब्लॉक को सिहावा विधानसभा में जोड़ दिया गया है, क्षेत्रीय जनता की मानें तो जब से मगरलोड क्षेत्र को सिहावा विधानसभा में जोड़ा गया है तब से इस क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार कर यहां के लोगों को उपेक्षित किया जा रहा है, विकास कार्य ठप है लोगों को मूलभूत जैसे समस्याओं से जूझना पड़ रहा है, यहां के लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव में मगरलोड क्षेत्र से उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की है।