छग में सिस्टम का खुला पोल... मासूम बेटे का शव बाइक में लेकर किया 60 किलोमीटर का सफर

 छग में सिस्टम का खुला पोल... मासूम बेटे का शव बाइक में लेकर किया 60 किलोमीटर का सफर



रायपुर/कोरबा जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक बच्चे की मौत ने सरकारी सिस्टम की नाकामी और उसकी बदहाली की पोल खोलकर रख दी है. बता दें कि, मां के साथ नहाने गए डेढ़ वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई. जिसके बाद मामले की जानकारी लेमरू थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद लोगों के मुसीबत में साथ देने वाले कानून के रखवालों ने मदद करने की बजाय बेतुकी नसीहत देते हुए कहा मासूम का शव है, पोस्टमार्टम के लिए ले जाने में बाइक से कोई परेशानी नहीं होगी.

वहीं जब मृतक के पिता दरशराम यादव को सरकारी सिस्टम से कोई मदद नहीं मिली को लाचार बाप मासूम बेटे के शव को लेकर बाइक में 55 किलोमीटर का सफर तय कर मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम कराने पहुंचा. जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें लाचार पिता की बेबसी छलक रही है. सीएचएमओ एस एन केशरी ने बताया कि, घटना की जानकारी अस्पताल प्रबंधन को नहीं मिली थी. पुलिस द्वारा सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. मामले की जांच की जा रही है.




 



 


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !