गोरेगांव स्कूल में मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार.बहनों ने भाइयों के कलाई पर बांधी राखी
उत्तम साहू
नगरी-श्रावण पूर्णिमा के पूर्व संध्या पर स्कूली छात्राओं द्वारा भाई और बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक अपने भाइयों के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा। प्रधान पाठक कौशल प्रसाद साहू ने आशीर्वचन देते हुए रक्षाबंधन पर्व को हिंदुओं का प्रसिद्ध त्योहार बताया। यह त्यौहार भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक है। रक्षाबंधन पर्व में बहन भाई के स्वास्थ्य, समृद्धि और कल्याण के लिए कामना करती है। भाई भी बहन को हर मुसीबत से बचाने का वचन देता है।
इस पर्व को सभी स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया उक्त अवसर पर शिक्षक राकेश कुमार को सरिया, गीतांजलि मेश्राम, के0पी0साहू ,शाला नायक दिवाकर साहू, छात्र प्रतिनिधि तनुजा नेताम ,ईश्वरी ऐल्मा ,गंगा यादव व अन्य उपस्थित थे। सभी का मुंह मीठा कराया गया। रक्षाबंधन पर्व की शुभकामना दी गई।