डीपीएस. स्कूल के छात्र/छात्राओं ने अर्जुनी थाने का भ्रमण कर सभी अधिकारी कर्मचारियों को बांधी राखी

 


डीपीएस. स्कूल के छात्र/छात्राओं ने अर्जुनी थाने का भ्रमण कर सभी अधिकारी कर्मचारियों को बांधी राखी

अर्जुनी पुलिस ने विद्यार्थियों को पुलिस थाना की कार्यप्रणाली के बारे दी जानकारी

पुलिस अधीक्षक को विद्याकुंज स्कूल एवं गर्ल्स कालेज के छात्राओं ने बॉधी राखी

उत्तम साहू 

धमतरी/ विद्याकुंज स्कूल एवं गर्ल्स कालेज धमतरी के छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक प्रशांंत ठाकुर को राखी बांधी, इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी छात्र छात्राओं को रक्षाबंधन त्योहार की बधाई एवं शुभकामनाएं दी 


डीपीएस स्कूल के छात्र-छात्राओं को पुलिस थाने का भ्रमण के दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली तथा अपराध के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया 

 इस अवसर पर डीएसपी. सुश्री नेहा पवार एवं थाना प्रभारी अर्जुनी निरीक्षक राजेश मरई ने विद्यार्थियों को सबसे पहले अपराध होने पर किस प्रकार शिकायत दर्ज कराई जाती है तथा अगर अपराध संज्ञेय हो तो एफआईआर दर्ज कैसे होती है इस बारे में विस्तारपूर्वक बताया। 

उन्होने कहा कि किसी भी व्यक्ति के साथ अपराध घटित होने पर घटनास्थल के नजदीक थाने मे नि:शुल्क शिकायत या एफआईआर दर्ज करा सकते है। प्रभारी थाना अर्जुनी ने छात्राओ को महिला हेल्प डेस्क के बारे व महिलाओ से संबंधित अपराधो बारे अवगत कराया। उन्होने छात्राओ को अभिव्यक्ति ऐप बारे भी जागरूक किया। उन्होने कहा कि विशेष सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक महिला के फोन में अभिव्यक्ति ऐप होनी बहुत जरूरी है। 

अभिव्यक्ति ऐप की सहायता से आप एक क्लिक पर तुरंत पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते है। किसी भी प्रकार के शोषण, उत्पीड़न को सहन न करे। कोई भी घटना छोटी हो या बड़ी तुरंत अपने माता-पिता, परिजनों, अध्यापक आदि को बताए। घटना की सूचना बारे स्थानीय पुलिस या डायल 100 पर सूचित करें। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर कानून अनुसार कार्यवाही करेंगी।  ऑनलाइन गेम खेलते समय बच्चो को सावधानी बरतनी चहिए व अपने से बडो की सलाह लेनी चहिए।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !