नाला में मिली दो बच्चे व महिला की लाश.. इलाके में फैली सनसनी
रायपुर/ रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के बरगढ़ खोला के पास संदिग्ध परिस्थितियों में डोमनारा नंदगांव के बीच बहने वाली अट्ठारह नाला में एक महिला और दो बच्चियों की लाश मिली है,
नाले में एक साथ तीन लोगों के लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है,सूचना पर खरसिया एसडीओपी निमिषा पांडे एवं थाना प्रभारी सौरभ द्विवेदी अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुचकर घटनास्थल की जाचं शुरू कर दी है,
महिला की उम्र लगभग 25/30 वहीं बच्चों में एक डेढ़ वर्ष और दूसरी की उम्र लगभग तीन वर्ष की होगी, मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है, यदि आपको इनके बारे में कोई भी जानकारी या पहचान मिल जाये तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना देवें