ग्राम पंचायत मुख्यालय में राशन दुकान नहीं होने से.. मजबूरी में ग्रामीण करते हैं पांच किलोमीटर की सफर
उत्तम साहू
नगरी/ जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम और उपाध्यक्ष हुमीत लिमजा ने जनसंपर्क के दौरान विगत दिनों वनांचल क्षेत्र के ग्राम बरोली, कट्टी गांव, और सिंगनपुर पहुंचे, जहां ग्रामीणों से मुलाकात कर सरकारी योजनाओं की जानकारी लेकर ग्राम वासियों से चर्चा कर हाल चाल जानें, इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि कट्टीगांव ग्राम पंचायत मुख्यालय होने के बावजूद वहां राशन की दुकान नहीं है। वे लोग अपने गांव से 5 किलोमीटर दूर दुर्गम पहाड़ी रास्तों से गुजर कर राशन लेने के लिए वाहन किराया करके हर माह बरोली गांव जाना पड़ता है ,ग्रामीणों ने बताया कि इस अव्यस्थता के चलते बहुत से ग्रामीणों को कई कई माह तक राशन नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने अपनी व्यथा जनपद पंचायत अध्यक्ष के पास रखी
अध्यक्ष ने ग्राम वासियों की बात सुनते ही तुरंत फोन लगाकर खाद्य विभाग से जानकारी ली जिसमें खाद्य निरीक्षक ने बताया कि कुछ वर्ष पहले कट्टीगांव में राशन दुकान संचालित किया जाता था लेकिन अव्यवस्था के चलते वहां के उपभोक्ताओं को बरोली से राशन दिया जा रहा है। जल्द ही इस पर व्यवस्था करने की बात कही। जनपद अध्यक्ष ने बताया कि राशन का अधिकार हमारा मौलिक अधिकार है जिससे अव्यवस्था के चलते आम जनों को वंचित नहीं किया जा सकता। जनपद अध्यक्ष दिनेशवरी नेताम ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही खाद्य विभाग को पत्र लिखकर व्यवस्था सुचारू ढंग संचालित किया जाएगा।
इस दौरान गुहाराम मरकाम ग्रामीण अध्यक्ष, रामनाथ वट्टी ,हिराऊराम नेताम,संतोष नेताम,कमलेशयादव, प्रदीपकुमार नेताम,रूपेश कुमार नेताम,मुंडेश्वरी नेताम,समीक्षा मरकाम,सपुराबाई नेताम,चुनेशवरी बाई नेताम उपस्थित रहे।