अमाली स्कूल में आजादी के पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

 अमाली स्कूल में आजादी के पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 

उत्तम साहू 

नगरी- राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ अमाली स्कूल में धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाई गई पूरे गांव आजादी के जश्न में डुबा रहा। ध्वजारोहण के इस मुख्य समारोह के अतिथि जगन्नाथ कश्यप सरपंच अमाली थे, अध्यक्षता गजरु राम मरकाम, विशिष्ट अतिथि जीवनलाल साहू, हरचंद साहू, दीनदयाल सेन, विष्णु प्रसाद साहू ,गिरजा देवांगन, बिसाहू राम ध्रुव, संकुल समयक अमाली सिद्धेश्वर साहू थे।

माध्यमिक शाला भवन प्राथमिक शाला/कमरपारा प्राथमिक शाला में अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। प्रभात फेरी ग्राम के प्रमुख मार्गो से होता हुआ रैली स्कूल प्रांगण में आते ही सभा के रूप में वर्णित हो गया। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तेल चित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रधान पाठक हर्षलता साहू ने अपने स्वागत उद्बोधन में अतिथियों का सम्मान करते हुए स्वतंत्रता दिवस पर प्रकाश डाला। बौद्धिक सभा में बच्चों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया साथ ही साथ छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। अतिथियों द्वारा शाला प्रांगण में फलदार ,छायादार पौधों का रोपण किया गया।

  उक्त स्वतंत्रता समारोह को सफल बनाने में शिक्षक लक्ष्मी साहू, शतरूपा नाग, श्वेता गौर,गंगा नवरंग गांव से आए हुए ग्रामीण जन, छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे। बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री चंद्र कुमारी नवरंगे ने व आभार प्रदर्शन हर्ष लता साहू प्रधान पाठक ने किया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !