अमित जोगी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के बयान पर जोगी कांग्रेस का पलटवार
अमित जोगी के विरुद्ध दीपक बैज का बयान सत्ता का अहंकार और राजनीतिक अपरिपक्वता का परिचय -JCCJ
बस्तर के जल,जंगल और जमीन की लड़ाई पहले स्व अजीत जोगी ने लड़ी अब लड़ रहे है अमित जोगी - भगवानू
उत्तम साहू
रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 28 अगस्त 2023। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के अध्यक्ष श्री अमित जोगी के विरुद्ध कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बस्तर सांसद श्री दीपक बैज के बयान पर पलटवार और तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी के मुख्य प्रवक्ता अधिवक्त भगवानू नायक ने कहा अमित जोगी खिलाफ दीपक बैज जी का बयान सत्ता का अहंकार, अपरिपक्व राजनीति का परिचय और उनके बौखलाहट को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। श्री अमित जोगी को कहां जाना है और कहां नहीं जाना है वह छत्तीसगढ़ की जनता, लाखों जोगी कांग्रेसी और खुद अमित जोगी तय करते है अमित जोगी को श्री दीपक बैज की सलाह की जरूरत नहीं है । खुद अमित जोगी छत्तीसगढ़ के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता रहे स्व अजीत जोगी के पुत्र है, विद्वान अधिवक्ता और लोकप्रिय नेता है उनका हर फैसला छत्तीसगढ़ की जनता लेती है।
उन्होंने कहा दीपक जी बस्तर के सांसद है अमित जोगी को बस्तर के अस्पताल दिखाने के बजाए खुद जा कर देखना चाहिए , जो कि आज मात्र एक रिफर सेंटर बन रह गई है और बदहाल अवस्था में तब्दील हो गया है। रोजगार के नाम पर बस्तर के युवाओं को उनके ही कांग्रेस सरकार ने बस्तर में उत्पन्न नौकरियों पर बस्तर के युवाओं की प्राथमिकता खत्म कर दी है। उन्हें ये भी जाकर देखना चाहिए कि उनकी ही पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी जी द्वारा उनके निर्वाचन क्षेत्र में मुख्य मंत्री के साथ फूड प्रोसेसिंग प्लांट के शिलान्यास के पश्चात भी आज पर्यंत तक उसका काम प्रारंभ नही हुआ, उनके निर्वाचन क्षेत्र में कही महिलाएं तो छात्रावास में बच्चियों से अनाचार की बढ़ती घटनाएं, धार्मिक सौहाद्र वार करती रोज नफरत की बढ़ती घटनाएं,शिक्षा का गिरता स्तर, डीएमएफ फंड में भ्रष्टाचार ,आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन और मौलिक अधिकारों पर रोज हों रहे शोषण, एनएमडीसी नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण के लिए कांग्रेस सरकार का प्रयास ऐसे अनेकों उदाहरण है जिसे बस्तर सांसद दीपक बैज जी को स्वयं देखकर आत्म चिंतन मंथन करना चाहिए ना कि सत्ता के नशे में चूर होकर छत्तीसगढ़ राज्य के हितैषी संघर्षरत नेता श्री अमित जोगी पर ओछी राजनीति का परिचय देते हुए ऐसे बयान बाजी करनी चाहिए।