कौतुहल का विषय बना फ्लैश मॉब..स्वीप जिला नोडल अधिकारी और उप जिला निर्वाचन ने बतायी मतदान की महत्ता

 

कौतुहल का विषय बना फ्लैश मॉब..स्वीप जिला नोडल अधिकारी और उप जिला निर्वाचन ने बतायी मतदान की महत्ता

उत्तम साहू 

धमतरी 28 अगस्त 2023/ कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जिले में निरंतर स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्य को सही दिशा व दशा प्रदान करने काम जिले की मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव और संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी बखूबी कर रहे है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत् आज धमतरी जिले के हृदय स्थल घड़ी चौक में फ्लेश मॉब मोड कौतूहल का विषय बना जिले में पहली बार फ्लेश मॉब मोड पर आयोजित इस कार्यक्रम को लोगों ने बड़ी ही उत्सुकता के साथ अपनी गाड़ियों को रोककर देखा। इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरथुली, पीजी कॉलेज और नेहरू युवा केन्द्र के युवाआंे ने रंग-बिरंगी पोषाक में गेड़ी पर चढ़कर मतदान के महत्व को बताया व नाटक के जरिये लोगों को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया। 

इस अवसर पर स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव ने 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनांे में अपने मताधिकार कर प्रयोग करने प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने सही व्यक्ति को मत देने आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होनंे मतदान की शपथ दिलाते हुए कहा कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। साथ ही ’बूढ़े हो या जवान, सभी करें मतदान, संबंधी स्लोगन का नारा भी लगाया गया। मतदान संबंधी गीत को श्री सुरेश कुमार गोस्वामी और श्री रामकुमार विश्वकर्मा ने सुरीले अंदाज में प्रस्तुत किया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !