चाकू लेकर दुकानदार एवं आसपास के लोगों को डराने धमकाने वाले को मगरलोड पुलिस ने किया गिरफ्तार

  चाकू लेकर दुकानदार एवं आसपास के लोगों को डराने धमकाने वाले को मगरलोड पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तम साहू 

धमतरी/ मगरलोड - पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुंडा बदमाशों एवं चाकू बाजों के ऊपर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए थे।

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीपी कुरूद श्री कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में सतत निगाह रख ऐसे अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में थाना प्रभारी मगरलोड उनि.चंद्रकांत साहू को मोबाइल से सूचना मिली कि एक व्यक्ति द्वारा करेली छोटी के दशहरा मैदान के पास चाकू लेकर दुकानदार एवं आसपास के लोगों को दरार धमका रहा है।कि सूचना पर तत्काल पुलिस पेट्रोलिंग को मौके पर रवाना किया एवं बताए हुए स्थान से एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछने पर अपना नाम मोनू उर्फ महेंद्र ठाकुर उम्र 28 वर्ष निवासी अमाली बताया चाकू रखने के संबंध में कृत्य 25,27 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।एवं आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड उनि.चंद्रकांत साहू,प्रआर.गोपी चंद्राकर एवं आरक्षक मनोहर गायकवाड एवं विमल पटेल का विशेष योगदान रहा

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !