सचिव एवं रोजगार सहायकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

 


 सचिव एवं रोजगार सहायकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न 

 संचालित योजनाओं की जियो टेकिंग के संबंध में दी गई जानकारी

उत्तम साहू 

धमतरी 7 अगस्त 2023 जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव के निर्देशानुसार आज  जनपद पंचायत मगरलोड के सभाकक्ष  में ग्राम पंचायत सचिवों एवं रोजगार सहायको का एक दिवसीय प्रशिक्षण - बैठक संपन्न हुई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एसबीएम अंतर्गत ग्राम पंचायत सचिवों एवं रोजगार सहायकों को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत कचरा संग्रहण शेड, ट्राइसिकल, सामुदायिक नाडेप सामुदायिक डस्टबीन,  व्यक्तिगत कंपोष्ट पिट एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत सामुदायिक सोक पीट नाली, किचन गार्डन, व्यक्तिगत लिच पिट एवं सामुदायिक शौचालय की जियो टैकिंग के संबंध में। जरूरी निर्देश दिए गए। साथ ही बैठक में 15वे वित्त योजनांतर्गत वर्ष 2020-21, 2021-22 एवं 2022-23 के कार्यों का पीएफएमएस प्रणाली में जियो टैग टेक्निकल सेक्सन में प्रगति को दर्शाते हुए पूर्ण किया जाना तथा एम-एक्सन साफ्ट मोबाईल एप के माध्यम से 15वे वित्त योजना के तीन वर्षों का जियो टैग करने के निर्देश महा अभियान चलाकर 02 दिवस में पूर्ण किये जाने हेतु कहा गया। 

 प्रशिक्षण के दौरान श्री सी०एस०ध्रुव सीईओ एवं जिला समन्वयक (एसबीएम) श्री रविन्द्र वर्मा, श्री दिनेश कुमार साहू (डीईओ) श्री दीपक कुमार (पंचायत निरीक्षक) श्री भावेश नाथ योगी (कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा) श्रीमती चंद्रकला देवागंन संकाय सदस्य श्री योगेन्द्र यादव संकुल समन्वयक (एसबीएम), समस्त स.वि.वि.अधिकारी एवं करारोपण अधिकारी मौजूद रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !