नाबालिग किशोरी का अवैध गर्भपात कराने वाले झोलाछाप डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 नाबालिग किशोरी का अवैध गर्भपात कराने वाले झोलाछाप डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार



रायपुर/ कोरबा जिले की जटगा पुलिस ने पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के रहने वाले एक झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उस पर अवैध रूप से नाबालिग किशोरी का गर्भपात कराने का आरोप है

 जानकारी के मुताबिक घटना कटघोरा पुलिस थाना क्षेत्र के जटगा चौकी की है,पुलिस ने धारा 376 और पास्को एक्ट की धारा 6 के अंतर्गत मेरई गांव के रहने वाले मोहन सिंह गोंड़ 24 वर्ष को आरोपी नामजद किया था। उस पर एक किशोरी से पिछले दिनों दुष्कर्म व धमकाने का आरोप है। डर के कारण पीड़िता ने इस बारे में किसी को नहीं बताया। नतीजा यह हुआ कि वह गर्भवती हो गई।

इस मामले में बेतलो गांव में मेडिकल प्रैक्टिस करने वाले कल्पतरू राय 48 वर्ष पिता कुमारेश राय मूल निवासी कुलगाछी थाना धनतला जिला नादिया पश्चिम बंगाल से संपर्क होने पर उसने कथित रूप से दवाएं उपलब्ध कराई और किशोरी का गर्भपात करा दिया। इस सिलसिले में पीड़िता की हालत खराब होने पर मामला बिगड़ गया और ये जानकारी सार्वजनिक हो गयी।

पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि आखिर स्थिति उत्पन्न कैसे हुई। तथ्यों के आधार पर जटगा चौकी प्रभारी भीमसेन यादव ने बेतलो में दबिश देकर कल्पतरू राय को आईपीसी की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया। उसे कटघोरा कोर्ट में पेश करने के बाद जेल दाखिल कर दिया गया है 



 




#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !