आजादी के अमृत महोत्सव पर साहू समाज ने किया ध्वजारोहण
उत्तम साहू
धमतरी/ आजादी के अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस पर जिला साहू संघ धमतरी द्वारा जिला मुख्यालय स्थित सामाजिक भवन सहित सभी तहसील, परिक्षेत्र एवं ग्रामीण इकाइयों में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। भारत माता के जयकारों के साथ अमर शहीदों को नाम आंखों से याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।
विदित हो की आजादी का अमृत महोत्सव जिले के साथ देशभर में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिला साहू संघ धमतरी द्वारा जिला मुख्यालय स्थित साहू छात्रावास भवन धमतरी में जिला अध्यक्ष एवं सामाजिक जनों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। तहसील, परीक्षेत्र एवं ग्रामीण इकाइयों में सामाजिक जनों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर अवनेंद्र साहू, गोपाल साहू, बंसीलाल साहू, मदनलाल साहू, लक्ष्मण साहू, नीलमणि, गोपी साहू, विजय साहू, राजेंद्र साहू, देवेंद्र साहू, ईश्वर साहू, उपेंद्र साहू, बंसी लाल साहू, गिरवर साहू, कमल साहू, आत्माराम साहू देवदत साहू फतेहलाल साहू, उमेश साहू, बृजेश साहू, रामकुमार, यशवंत साहू, महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती लता साहू, जानकी साहू, मीरा साहू, दुर्गा साहू, दिव्या साहू, कमल साहू, ललिता साहू, महेश्वरी साहू, चंद्रभागा साहू, हमेश्वरी साहू, सुनीता साहू, वेदू साहू, स्मृति साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित रहे।