मीरादातार का सालाना उर्सपाक आज...निकलेगी शाही चादर
उत्तम साहू
धमतरी/कुरूद. साम्प्रदायिक सद्भावना के प्रतीक हजरत सैय्यद अली मीरादातार रहमतुल्लाहअलैह का सालाना उर्सपाक 18 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर शाही चादर निकाली जाएगी। तकरीर, कव्वाली समेत विभिन्न कार्यक्रम भी होंगे। प्रबंध कमेटी की ओर से व्यापक व्यवस्था की गई है।हर साल की तरह इस साल भी कुरूद स्थित छिल्ला हजरत सैय्यद अली मीरादातर रहमतुल्लाअलैह का उर्सपाक शुक्रवार को मनाया जाएगा। दोपहर में लंगर, रात को तकरीर का प्रोग्राम होगा।
रात 10 बजे शादी संदल धूमधाम से निकाला जाएगा। यह संदल शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस दरबार शरीफ में पहुंचेगा। यहां सुबह 4 बजे गुस्ल के बाद चादरपोशी की रस्म अदा की जाएगी। उर्सपाक में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य प्रदेशों से भी जायरिन बड़ी तादात में पहुंच चुके है। उनके रहने-खाने की व्यवस्था की गई है।
प्रबंध कमेटी के सदर मो. वकील गोरी, सैय्यद हसन अली, मो. युसूफ ने बताया कि हजरत सैय्यद अली मीरादातार रहमतुल्लाहअलैह के आस्ताने मुबारक में सभी वर्गो के लोग अकीदत के फूल चढ़ाने आते है। यहां सच्चे दिल से मांगी गई दुआ कबूल होती है। आस्ताने के खादिम सैय्यद हसन अली उर्फ बब्बू भाई ने बताया कि हजरत सैय्यद अली मीरादातार एक कामिल वली है। इनके दरे पाक पर हाजिरी देने से हर बलाओं से निजात मिलती है। यह दरबार सभी वर्गो के लिए एक पवित्र धार्मिक स्थल है।