सिहावा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी तय... सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकी...पढ़ें पूरी खबर
उत्तम साहू
नगरी - सिहावा विधानसभा क्रमांक 56 के लिए कांग्रेस ने पूर्व कैबिनेट मंत्री माधव सिंह ध्रुव की पुत्री अमिता नेताम को विधानसभा प्रत्याशी के लिए चयन कर लिया है, पार्टी के अंदर खाने से जो खबर आ रही है उसके अनुसार सिर्फ औपचारिक घोषणा होना बाकी है, लेकिन बहुत जल्द ही कांग्रेस पार्टी की तरफ से अधिकारीक घोषणा की जा सकती है
आपको बता दें कि सिहावा विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित सीट है इस सीट पर सबसे अधिक बार कांग्रेस का ही विधायक बनते रहा है, क्षेत्र के दिग्गज आदिवासी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय माधव सिंह ध्रुव 4 बार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रिकॉर्ड कायम किया है, वैसे विधानसभा का इतिहास देखें तो कोई भी व्यक्ति दुबारा विधायक नहीं बन सका है, राजनीतिक पार्टी ने चुनाव में दुबारा मौका भी दिया लेकिन मतदाताओं इन्हें नकार दिया है
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव अब कुछ ही महीने बचे हुए है। विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले कांग्रेस नेताओं के लिए उम्मीदवारी की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। जो 22 अगस्त तक ब्लॉक अध्यक्ष से फॉर्म लेना होगा। इसकी जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमिटी की तरफ से मिली है।
आवेदन की इस प्रक्रिया के बाद ब्लॉक स्तर पर गठित कमिटी कुल आवेदनों में से पांच दावेदारों की अनुशंसा करेगी। इसके बाद जिला कांग्रेस कमिटी की बैठक में इन आवेदनों पर चर्चा और समीक्षा होगी। आवेदक के मूल्यांकन के बाद जिला कांग्रेस कमिटी इनमे से तीन दावेदारों की अनुशंसा प्रदेश कांग्रेस कमिटी को प्रेषित करेगी। दावेदार को सामाजिक गतिविधियां भी बताना होगा। वही अंतिम चरण में अनुशंसा सूची पर पीसीसी विचार करेगी।