भाजपा की पहली लिस्ट जारी होने के बाद.. सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान

 भाजपा की पहली लिस्ट जारी होने के बाद.. सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान 




रायपुर: भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। चुनाव के ऐलान से पहले भाजपा ने उम्मीदवारों का ऐलान करके उन्हें बेहतर तैयारी का मौका दिया है। नवंबर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए इन उम्मीदवारों के नाम पर मुहर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लगाई की थी, जिसमें पीएम मोदी भी मौजूद रहे। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से सत्ता छीनने की कोशिश में जुटी भाजपा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ उनके भतीजे विजय बघेल को उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। उन्होंने आगे कहा कि पता चला है बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। कुछ खास नहीं है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी किए जाने पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये बात कही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी सब जगह भय और लालच से तोड़ना चाहती है। 

विजय बघेल बोले... पाटन विधानसभा से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद विजय बघेल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ पार्टी ने मुझे कमल छाप सौंपा है। मैं विश्वास दिलाता हूं पार्टी नेतृत्व को, कि पाटन की जनता और छत्तीसगढ़ की जनता के बदौलत कांग्रेस को पटखनी देंगे। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि पार्टी ने मेरे ऊपर विश्वास किया। मेरे लोकसभा और छत्तीसगढ़ की जनता के प्रेम की बदौलत मुझे यह सौभाग्य मिला। पाटन क्षेत्र मेरी कर्मभूमि रही है



 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !