अनबैलेंस होकर स्कुटी सवार युवती की नहर में गिरने से मौत.. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

 अनबैलेंस होकर स्कुटी सवार युवती की नहर में गिरने से मौत.. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल 



रायपुर/ दुर्ग जिले के सिरसा कला में पीजीडीसीए करने वाली 23 वर्षीय छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पायल सिन्हा नाम की यह युवती कोचिंग सेंटर से घर लौटते समय पायल की स्कूटी अनबैलेंस हो गई और वो सीधे नहर में जा गिरी। जिससे उसकी मौत हो गई। भिलाई तीन पुलिस मामले की जांच कर रही है। पायल के पिता शत्रुघन सिन्हा भिलाई नगर निगम में डिप्टी आरआई के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी अपने दो सहेलियों के साथ भिलाई तीन क्लास लेने जाती थी। मंगलवार को वो अकेले गई थी। दोपहर को क्लास लेकर घर लौट रही थी। लौटने के दौरान वह 2 से ढाई बजे के बीच जैसे ही सिरसा कला चंद्राकर बाड़ी के पास पहुंची सामने कुत्ता आ जाने से अचानक स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद उसकी स्कूटी सड़क से कई फीट नीचे नहर में उतर गई। वहां पानी भरा था। पायल उसी पानी में गिर गई थी। इसके बाद वो वहीं बेहोश हो गई। पानी में बेहोश होने से सांस नहीं ले पाई और उसकी वहीं मौत हो गई। पायल जब स्कूटी लेकर नगर में गिरी तो वहीं लगभग एक से डेढ़ घंटे तक बेहोश पानी में पड़ी रही। सूचना मिलते ही भिलाई तीन पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने शव को उठाया और अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। जिसके बाद उसके शव को लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय सुपेला में रखवाया गया है। पायल जिस जगह पर गिरी, वहां सामने एक घर में सीसीटीवी कैमरा लगा था। उसके फुटेज में भी साफ दिख रहा है कि वो तेजी से सड़क से नीचे नहर में गिरी है और उसके बाद उठ नहीं पाई। परिजनों का कहना है कि यदि उस समय कोई होता और उनकी बेटी को तुरंत पानी से बाहर निकाल देता तो वो बच सकती थी। बेटी की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !