फरसियां में मतदाता जागरूकता एवं आयुष्मान कार्ड बनाने चला अभियान
उत्तम साहू
नगरी/ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय फरसियां के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान एवं आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जन जागरूकता अभियान रैली के माध्यम से किया गया। बच्चों ने लोगों से उत्साह पूर्वक 18 वर्ष से अधिक आयु वाले युवाओं से मतदान करने ,मतदाता परिचय पत्र बनाने एवम शत प्रतिशत मतदान करने के लिए अपील के साथ साथ अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने का आह्वान किया गया, राज्य शासन की इस महती योजना अंतर्गत मुक्त चिकित्सा लाभ लेने का संदेश दिया।
अभियान में समस्त विद्यालय की छात्र छात्रायें ,प्राचार्य,प्रधानपाठक एवं समस्त शिक्षक गण रैली में भाग लेकर अपना अहम योगदान दिए