प्रधान पाठक का नेक कार्य…बारिश से बचने स्कूली बच्चों को दिया छाता
रायपुर/ धरमजयगढ़-प्राथमिक शाला बोजिया के प्रधान पाठक ननकी राम चंद्रा हर वर्ष अपने स्कूल के बच्चों को कुछ ना कुछ मदद करते देखे जाते है इस वर्ष उनके द्वारा बच्चों को स्कूल आने में दिक्कत ना हो इसलिए उन्हे छाता वितरण किया है।
इसके पीछे प्रधान पाठक का उद्देश्य गरीब बच्चो की मदद करना और उनकी पढ़ाई में किसी तरह की दिक्कत पैदा ना हो
ग्राम बोजिया के प्राथमिक शाला में इस तरह हर वर्ष प्रधान पाठक बच्चो को कुछ ना कुछ वितरण कर अपनी मानवता का परिचय देते है, पिछले वर्ष उनके द्वारा बच्चो को ठंड के मौसम में स्वेटर वितरण किया गया था, इसी क्रम में इस वर्ष 60 बच्चो को छाता वितरण किया है, प्रधान पाठक ननकी राम चंद्रा के इस नेक कार्य की हर कोई प्रशंसा कर रहा है