बुजुर्ग दिव्यांग व्यक्ति को जनपद अध्यक्ष ने ट्राइसिकल प्रदान की
उत्तम साहू
नगरी- जनपद पंचायत नगरी की अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने जरूरतमंद लोगों को जनपद कार्यालय में विभिन्न सामाग्री भेंट की। ग्राम पंचायत-सांकरा निवासी चिंता राम साहू, उम्र 70 वर्ष दिव्यांगता के कारण उन्हें चलने फिरने में दिक्कत हो रही थी। जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम का क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान वृद्ध की पत्नी ने दिव्यांग वृद्ध को सुविधा दिलाने का निवेदन किया था। जिस पर उन्होंने आज जनपद पंचायत नगरी में वृद्ध को ट्राइसिकल प्रदान की और पेंशन के संबंध में परिवार के लोगों से चर्चा की।
इस दौरान नगर पंचायत नगरी की अध्यक्ष आराधना शुक्ला, जनपद सभापति श्यामंत बिसेन, सरपंच मुनईकेरा महेन्द्र नेताम, पार्षद विनीता कोठारी, शकुन साहू सांकरा, नागेश्वरी साहू, आनंद साहू एवं वृद्ध के परिजन उपस्थित रहे।