गोरेगांव में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई
उत्तम साहू
नगरी संकुल केंद्र अमाली अंतर्गत शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला गोरेगांव में 5 अगस्त को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, प्रधान पाठक कौशल प्रसाद साहू व चूलेश्वरी पायल के कुशल निर्देशन में मतदाता जागरूकता रैली बाजे गाजे के साथ नारों का उद्घोष करते हुए ग्राम के प्रमुख मार्गों से गुजर कर सभी मतदाताओं को मतदान में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया गया।
बनो देश के भाग्य विधाता,
अब जागो प्यारे मतदाता।
छोड़ के अपने सारे काम ,
पहले चलो करे मतदान।।
इस अवसर पर प्रधान पाठक के.पी.साहू ने संबोधन में कहा कि - हम सबका एक वोट एक अच्छा प्रतिनिधि भी चुन सकता है और एक गलत प्रतिनिधि भी चुन सकता है। इसलिए गोरेगांव के प्रत्येक नागरिकों को अपने मत का प्रयोग सोच समझकर करना चाहिए। मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है 31 अगस्त तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने व नाम विलोपन करने तथा त्रुटिसुधार करने दावा आपत्ति की जा सकती है।जागरूकता रैली अभियान को सफल बनाने में शिक्षक राकेश कुमार कोसरिया ,चंद्रप्रभा साहू ,गीतांजलि मेश्राम ,आरती साहू ,रूपवती पटेल शाला नायक दिवाकर साहू छात्रा प्रतिनिधि ज्योति नेताम आदि का योगदान रहा।