10 सितंबर..कुरुद में ओबीसी दिवस के मौके पर उमड़ा जन सैलाब

0

 


10 सितंबर.. कुरुद में ओबीसी दिवस के मौके पर उमड़ा जन सैलाब

त्यागमूर्ति चंदापुरी की मूर्ति का अनावरण करते हुए जातिगत जनगणना सहित सात सूत्रीय प्रस्ताव पारित किया :- चंदापुरी 

समान हिस्सेदारी और ओबीसी सुरक्षा कानून लेकर ही दम लेंगे: अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू 

उत्तम साहू 

धमतरी/ कुरुद - अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ से संबद्ध ओबीसी संयोजन समिति छ.ग. के तत्वावधान में पिछड़े वर्गों के गौरवशाली ऐतिहासिक संघर्ष, परंपरा, संस्कृति और स्वाभिमान का त्यौहार ओबीसी दिवस में हज़ारों लोग शामिल हुए जिनका उत्साह देखने लायक था, इस अवसर पर जातिगत जनगणना नहीं करवाने को ओबीसी समाज के साथ विश्वासघात बताते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्र कुमार सिंह चंदापुरी, पूर्व सीबीआई मजिस्ट्रेट प्रभाकर ग्वाल, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता डी एन. साहू, कुरूद विधायक अजय चंद्राकर, मंडी अध्यक्ष नीलम चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष रघुनंदन साहू सिपाही यादव, डी पी साहू समेत कई दिग्गजों ने कहा कि ओबीसी दिवस के अवसर पर भारतव्यापी पिछड़ा वर्ग आंदोलन के सूत्रधार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी त्यागमूर्ति आर एल चंदापुरी की मूर्ति अनावरण ने देशभर के लोगों को आकर्षित किया है, किंतु प्रदेश में पिछड़ा वर्ग को उनके हक से वंचित रखते हुए पूर्व निर्धारित 27 प्रतिशत की जगह मात्र 14 प्रतिशत आरक्षण (प्रतिनिधित्व) दिया जाना गैर संवैधानिक है |

समिति के संस्थापक अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू ने ओबीसी सुरक्षा अधिनियम एवम समान हिस्सेदारी दिलाने सहित सात बिंदुओं का प्रस्ताव पेश किया जिसे सभी ने हाथ उठाकर ध्वनिमत से पारित कर प्रति संबंधित पार्टी के प्रतिनिधि को सौंपा कर आगामी विधानसभा चुनाव की घोषण पत्र में शामिल करवाने का मांग उठाते हुए कहा कि हम आबादी के अनुसार 52% हिस्सेदारी व ओबीसी प्रोटेक्शन एक्ट लेकर ही दम लेंगे प्रदेश अध्यक्ष हरीश सिन्हा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष टिकेश्वर साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष एस एल साहू पाटन, कृष्णा जैन बस्तर, कोषाध्यक्ष नोहर लाल, संगठन प्रभारी चेतन साखरे, विधि प्रकोष्ठ प्रभारी अधिवक्ता संजीव कुमार साहू बिलासपुर, केंद्रीय कमेटी प्रभारी नारायण लाल रायपुर, कर्मचारी प्रकोष्ठ प्रभारी शैलेंद्र कुमार, ज़िला प्रभारी समारु सिन्हा, अंकालू राम दुर्ग ज़िला अध्यक्ष चोवा राम धमतरी, बल्दूराम बालोद, विष्णु श्रीवास कबीर धाम, मोहन साहू कांकेर, पूर्ण कालिक प्रचारक युवराज सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष षडानंद साहू ने प्रदेश में ओबीसी मुख्यमंत्री और देश में ओबीसी प्रधानमंत्री के होते हुए भी तकनीकी व गैर कानूनी अड़चनें पैदा कर पिछड़े वर्गों को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित रखना दुर्भाग्य जनक बताया है । मंच संचालन अविनाश साहू व निरंजन साहू ने किया। ओबीसी दिवस में गिरधर साहु, चेतन लाल, परमानंद, भोजराम, प्रदीप साहु, बुधारू राम साहू, ताम्रध्वज साहू सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए 

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !