आत्महत्या मुक्ति अभियान के तहत तीन सौ लोगों ने आत्महत्या नहीं करने का संकल्प फॉर्म भरा
जैन शांत क्रांति संघ नगरी का अनुकरणीय पहल
उत्तम साहू
नगरी. जैन शांत क्रांति संघ नगरी द्वारा श्री विजय राज जी मा सा के प्रेरणा से आत्महत्या मुक्ति अभियान के तहत राष्ट्रीय संघ के आव्हान पर नगरी में दिनांक -9/9/2023 को महानदी स्कूल छिपलीपारा एवं आत्मानन्द श्रृंगी ऋषि इंग्लिश उच्च माध्यमिक विद्यालय नगरी में शाला प्रबन्धन के सहयोग से आत्म हत्या न करने के विषय पर विचार, उद्बोधन पेश किया। जहां पर आत्म हत्या न करने के संकल्प कराए गये। इस विषय पर विशेष रूप से श्रीमती अम्बा शुक्ला जी श्री राजेश जी चोरे ने अपना उद्बोधन दिया शाला के प्रभारी श्री पांडे जी शाला के प्राचार्य श्री एस के प्रजापति ने सहयोग दिया।
दिनांक 10/09/2023 को रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया
रैली उपरांत ओसवल भवन में सभा आयोजित किया गया जिसमें खेम चन्द गोयल,अभिषेक ढेलड़िया,रवि जी साहू श्रीमती बी यदु ने अपने विचार व्यक्त कर इस विषय पर प्रकाश डाला, इस अवसर पर 30 उपवास् की ओर बढ़ रही श्रीमती प्रीति चिराग गोलछा का भी संघ द्वारा अभिनन्दन किया गया।
इस पूरे आयोजन के संचालक श्री प्रदीप छाजेड़ थे
कार्यक्रम को शांत क्रांति संघ के अध्यक्ष मनोज छाजेड़,सचिव अनिल छाजेड़,उपाध्यक्ष,ज्ञान ढेलडिया,खेतमाल गोलछा, आशीष छाजेड़,कोषाध्यक्ष नखतमल ढेलड़िया,मांगीलाल सुराना,अजय छाजेड़,रिखब सोनी,विकाश सोनी,नरेश गोलछा,कुशाल ढेलडिया,देवीचंद ढेलडिया,मनीष छाजेड़,अंकित गोलछा,प्रिंस गोलछा,अमितेश गोलछा, कुशाल छाजेड़अनुराग सोनी,वीरम छाजेड़,कुशल,केतन गोलछा,अनिल ढेलडिया इसके अलावा जैन श्री संघ के संरक्षक भवरलाल बोहरा,उपाध्यक्ष योगेश नाहटा प्रवीण भंसाली,हार्दिक गोलछा वारिस्ट बाबूलाल जी बोहरा,जीवन नाहटा,खिवराज जी गोलछा,बसंतजी बोहरा,मोहनलाल जी भंसाली,प्रदीपजी भंसाली,राजेंद्र गोलछा, खेम चंद गोयल,नरेश जी नाहटा,ज्ञानजी,गोलछा,देवीचंद जी टाटिया संपत संखलेचा,जगदीश बोहरा, ओमी तातेड,मनीष नाहटा, मनीष लोढ़ा रजत नाहटा,रौनक नाहटा,आदि उपस्थित रहे
महिला संघ की अध्यक्षा श्रीमती हेमा सोनी व सदस्य,संगीता मोनिका छाजेड़,सीमा नाहटा,लीला बाई टाटिया,प्रियंका गोलछा, शशि छाजेड़,सीमा,बोहरा,भावना,छाजेड़,रखी ढेलडिया,सुमन,नीलिमा,छाजेड़, उषा गोलछा,बिमला बाई ढेलडिया,संतोषी ढेलडिया,अनिता गोलछा, कांता छाजेड़,सुरभि,उपासना गोलछा,एकता भंसाली,नीता गोयल,नारायणी बोहरा,नविता पारख,माधुरी बोहरा, तरुणा लोढ़ा प्रेमलता छाजेड़,ने सफल बनाया।