5 हजार माताओं की विशाल भीड़ के साथ साहू समाज ने मनाया तीज महोत्सव
सामाजिक एकता और छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति को बढ़ावा देने पर जोर..कुरीतियों को दूर करने का संकल्प..
उत्तम साहू
धमतरी/ मगरलोड - जिला साहू संघ धमतरी एवं तहसील साहू संघ मगरलोड के सयुंक्त तत्वाधान में तीज महोत्सव का सफल आयोजन मधुबनधाम मगरलोड में किया गया l साहू समाज द्वारा सामाजिक एकता और छत्तीसगढ़ी संस्कृति कला को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्यक्रम किए जाते रहे हैं l
इसी क्रम में पूरे धमतरी जिले के विभिन्न तहसील शहर धमतरी, ग्रामीण धमतरी, कुरुद, मगरलोड, भखारा, नगरी एवं समस्त परिक्षेत्र, ग्रामीण साहू समाज की सभी महिला पदाधिकारी के साथ ही बड़ी संख्या सामाजिक माताओं- बहनों ने हरे रंग की साड़ी की वेशभूषा के साथ अनेक कार्यक्रम खेल, सामूहिक एवं एकल नृत्य, प्रहसन में प्रतिभागी बनकर अपनी एकता और सांस्कृतिक कला से सामाजिक कुरीतियों को दूर करते हुए समाज में रचनात्मक कार्यों को बढ़ावा देते हुए तीज महोत्सव का शानदार आयोजन किये l