कर्मचारी फेडरेशन ने स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल का समर्थन कर सौंपा ज्ञापन
उत्तम साहू
नगरी-छत्तीसगढ़ कर्मचारीअधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय निर्देशानुसार ब्लॉक इकाई नगरी ने 4 सितम्बर को हड़ताली स्वास्थ्य कर्मचारियों पर सरकार के द्वारा किए जा रहे दमनात्मक कार्यवाही के विरोध में नारेबाज़ी कर प्रदर्शन करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा है।फेडरेशन ने ज्ञापन के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मचारियों के मांगों का समर्थन करते हुए शासन से मांग पूरा करने का आग्रह किया है।
ज्ञापन सौपने के दौरान छःग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव ,सचिव गिरीश जायसवाल ,प्रवक्ता के पी साहू ,आईटी सेल प्रभारी डीपी ताम्रकार, सहायक शिक्षक फेडरेशन अध्यक्ष शरीफ बेग मिर्जा ,मुकेश चंद्राकर, डॉ डीएन सोम,डॉ ए के गौर ,स्वास्थ्य संयोजक नरेंद्र साहू ,धनराज सेन मीनाक्षी चौहान वी एम गजेंद्र ,राजेश्वरी नेताम, यमुना मरकाम ,धनेश्वरी ध्रुव, अंबिका साहू ,कंवरलाल नेताम,, कविता मरकाम ,अंजली गुप्ता खेमिन साहू, भगवान सिंह, प्रदीप टंडन, जितेंद्र साहू सहित फेडरेशन के कई सदस्य उपस्थित थे।

