गुरूकुल विद्यालय फरसियां में आस्था भक्ति व श्रद्धा के साथ मनाई गई जन्माष्टमी का पर्व
उत्तम साहू
नगरी/ महामाई फरसियां में स्थित गुरुकुल विद्यालय फरसियाँ के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया गया. जन्माष्टमी पर आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल के डायरेक्टर श्री शिवराज साहू के द्वारा कृष्ण के बालस्वरूप को मिश्री का भोग लगाके पालकी में झूला झुलाते विधिवत पूजा-अर्चना से की गई, इस मौके पर माखन मिश्री का भोग लगाया गया तत्पश्चात विद्यालय के डायरेक्टर श्री शिवराज साहू ने जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण सुरक्षा, करुणा, कोमलता और प्रेम के देवता हैं, हिंदू धर्म के अनुसार कृष्ण सबसे लोकप्रिय और व्यापक रूप से पूजनीय है।जन्माष्टमी पर्व को भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन को पूरी दुनिया में पूर्ण आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाया जाता है, श्री कृष्ण की जीवनी हमें सत्य मार्ग का अनुसरण करने एवं फल की कामना के बिना सतत् कर्म करने की प्रेरणा देती है. उन्होंने कहा कि अगर जीवन में सफल होना है तो हम सब को फल की इच्छा किए बिना अपना कार्य ईमानदारी के साथ करना चाहिए.
विद्यार्थियों ने कार्यक्रम को यादगार बनाया
राधा-कृष्ण के परिवेश में छात्र नमिता, लिनिमा. सेशाक. योगेश्वर,डेविड,रितिका,वेदिका,खुशी,ईशिका, सौम्या,साक्षी मरकाम,युगांत मरकाम बेहद आकर्षक लग रहे थे. इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य मैया यशोदा, ये तेरा कन्हैया, मुख मुरली बजाये के नृत्य ने उपस्तिथ दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा कार्यक्रम को यादगार बना दिया. कार्यक्रम में बलराम नाग,पदुम मंडावी,खगेश काशिव,पारस एल्मा,टिकेश्वर साहूजी,पिनन्द काशिव,माधुरी कश्यप जी उपस्थित थे

