कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 10 विधायकों का कटा टिकट, नए चेहरों को मिला मौका... जाने अब किसकी बारी ?

 कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 10 विधायकों का कटा टिकट, नए चेहरों को मिला मौका... जाने अब किसकी बारी ?



रायपुर/ कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी हो गई है इनमें दस विधायकों का टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया गया है। बता दें कि कांग्रेस ने पहली सूची में 30 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें 8 विधायकों का टिकट काटा गया था। दूसरी लिस्ट में 10 सिटिंग कांग्रेस विधायकों का टिकट कटा है। अब यह देखना है कि बचे हुए सात सीटों में कितने विधायक का टिकट कटता है


जिनका टिकट कटा 


सामरी- चिंतामणी महाराज

लैलूंगा- चक्रधर सिदार

पाली-तानाखार- मोहित केरकेट्टा

जगदलपुर- रेखचंद जैन

मनेंद्रगढ़- विनय जायसवाल

प्रतापपुर- प्रेमसाय सिंह टेकाम

रामानुजगंज- बृहस्पति सिंह

बिलाईगढ़- चंद्रदेव राय

धरसीवां- अनिता शर्मा

रायपुर ग्रामीण- सत्यनारायण शर्मा..बेटे को मिला टिकट 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !