नगरी नगर में पहली बार श्रध्दालूओं ने निकाली 108 मीटर लंबी आकर्षक चुनरी यात्रा
आकर्षण का केंद्र बने इस चुनरी यात्रा में हजारों की संख्या में शामिल हुए नगरवासी..
उत्तम साहू
नगरी/ नगर के सांस्कृतिक मंच नवआंनद कलामंदिर के तत्वावधान में नवदुर्गा एवं विजयदशमी महोत्सव के मनाया जा रहा है इस मौके पर पंचमी महोत्सव के पावन अवसर पर शिवाय धुमाल बैंड पार्टी जंगल पारा नगरी के सौजन्य से भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई, यह रैली सिविल लाईन स्थित सांई मंदिर से कार्यक्रम स्थल राजाबाड़ा गांधी चौक तक निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया शिवाय धुमाल की माता रानी की महिमा पर आधारित गीत के धुन से लोग थिरकते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचे जहां पर समिति के सदस्यों द्वारा आकर्षक लाईट डेकोरेशन से सुसज्जित चुनरी यात्रा का आत्मीय स्वागत किया गया।
108 मीटर की विशाल चुनरी को माताएं व कन्याएं दोनों ओर अपने कंधे पर धारण कर श्रद्धा पूर्वक चल रहे थे जिसका स्वरुप बेहद अदभुत व आकर्षक था।चुनरी धारण के दृश्य को देखकर लोग भावविभोर हो रहे थे,रास्ते भर आकर्षक आतिशबाजी और फुलों की वर्षा से वातावरण बेहद मार्मिक हो गया था।साथ में ब्रम्हा,विष्णु,शंकर और पार्वती की खूबसूरत व मनमोहक झांकी भी शामिल थी जिसकी सजावट बेहद अद्वितीय थी।लोग झांकी को लगातार निहारते रहे,चुनरी यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। नव आंनद कला मंदिर के सचिव नरेश छेदैया ने बताया कि इस अद्भुत पल को लोग अपने कैमरों में क़ैद करते रहे। इस आयोजन की नगरवासियों के बीच काफी प्रशंसा हो रही है।चुनरी यात्रा का नगर में नया इतिहास रचने के लिए नगरी के ख्याति प्राप्त शिवाय धुमाल के संचालक मनीष यादव को मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया गया।