आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर व्हीव्हीआई,व्हीआईपी सुरक्षा ड्यूटी के लिए कुरूद अनुभाग के पुलिस अधिकारी,कर्मचारी को दी गई ट्रेनिंग

0

 


आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर व्हीव्हीआई,व्हीआईपी सुरक्षा ड्यूटी के लिए कुरूद अनुभाग के पुलिस अधिकारी,कर्मचारी को दी गई ट्रेनिंग

व्हीव्हीआईपी./व्हीआईपी ड्यूटी, पायलट ड्यूटी, कारकेड ड्यूटी,पीएसओ.ड्यूटी, हेलीपैड ड्यूटी,मार्ग व्यवस्था ड्यूटी,एक्सेस कंट्रोल,रिंग राउंड ड्यूटी के प्रशिक्षण में पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराए जाने को लेकर पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज आरिफ एस.शेख (भा.पु.से.) ने भी कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए थे।


उत्तम साहू 

धमतरी/ विधानसभा चुनाव में व्हीव्हीआईपी/व्हीआईपी.आगमन पर उनके सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांंत ठाकुर के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी.कुरूद श्री के.के.वाजपेयी के नेतृत्व में पुलिस ट्रेनिंग कुरूद थाना में आयोजित कार्यशाला में पुलिस अधिकारी व जवानों को दी गई व्हीव्हीआईपी /व्हीआईपी,रिंग राउंड, हेलीपेड ड्यूटी,रिंग राउंड ड्यूटी,पीएसओ. ड्यूटी,पायलट ड्यूटी के संबंध में की ट्रेनिंग गई ट्रेनिंग में व्हीव्हीआईपी/ व्हीआईपी सुरक्षा के लिए धमतरी पुलिस के अधिकारी व जवानों को पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (पीएसओ) ड्यूटी के लिए प्रशिक्षण दिया गया ताकि व्हीआईपी सुरक्षा को ज्यादा चाक-चौबंद बनाया जा सके। 

व्हीआईपी सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांंत ठाकुर (भा.पु.से.) के निर्देश पर थाना कुरूद में दिनांक 19-10-23 को एक दिवसीय व्हीव्हीआईपी /व्हीआईपी,रिंग राउंड, हेलीपेड ड्यूटी,रिंग राउंड ड्यूटी,पीएसओ ड्यूटी,पायलट ड्यूटी का प्रशिक्षण थाना कुरूद में उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणिशंकर चंद्रा ने दिया, प्रशिक्षण में थाना-चौकी के लगभग 50-60 पुलिस अधिकारी व जवान सम्मिलित हुए जिन्हें व्हीआईपी सुरक्षा के लिए प्रशिक्षण के साथ-साथ खास टिप्स भी दिए गए और उन्हें हर स्थिति से निपटने के लिए पारंगत किया गया। 

इसके साथ ही पायलट ड्यूटी,कारकेड ड्यूटी,पीएसओ.ड्यूटी, हेलीपैड ड्यूटी,मार्ग व्यवस्था ड्यूटी,एक्सेस कंट्रोल,रिंग राउंड ड्यूटी के संबंध में ट्रेनिंग दिया गया।रक्षित निरीक्षक धमतरी श्री दीपक शर्मा द्वारा व्हीव्हीआईपी/व्हीआईपी सुरक्षा के दौरान एफएफएमडी/एचएचएमडी से चेकिंग के संबंध में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। गुरुवार को प्रशिक्षण के अवसर पर एसडीओपी.कुरूद श्री के.के. वाजपेयी ने पुलिस अधिकारी व जवानों को कहा कि व्हीआईपी सुरक्षा ड्यूटी हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, पीएसओ हर स्थिति में सुरक्षा पर ध्यान रखें और विशेष तौर पर अलर्ट रहें, व्हीआईपी-व्हीव्हीआईपी को उनके सुरक्षा पैमाने के अनुसार सुरक्षा उपलब्ध कराया जाता है, इनके आगमन पर सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो साथ ही आमजनता को भी किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके बारे में विस्तार से बताया। 

उन्होंने कहा कि व्हीआईपी सुरक्षा ड्यूटी के दौरान सदैव चौकना रहे, सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करते हुए फुल प्रूफ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।रक्षित निरीक्षक श्री दीपक शर्मा ने कहा कि व्हीआईपी ड्यूटी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था-घेरा कड़ा और मजबूत रखे, सुरक्षा में कोई चूक अथवा लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, सभी पूरे ऊर्जा के साथ पूरी तनमयता से कर्तव्यों का पालन करें। 

उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में एसडीओपी.कुरूद श्री के.के.वाजपेयी,उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणिशंकर चंद्रा,रक्षित निरीक्षक श्री दीपक शर्मा,थाना प्रभारी कुरूद निरी.दीपा केंवट, सउनि.रिखी राम साहू, तुलसी मिथिलेश, संतोषी नेताम सहित प्रशिक्षण में भाग लेने वाले पुलिस अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !