राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम में कोटपा अधिनियम 2003 की जानकारी दी गई
उत्तम साहू
धमतरी- राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम में जिला अस्पताल धमतरी के विकास कुमार सागले व भागेश्वर लोधी काउंसलर ने कोटपा अधिनियम 2003 के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया ।तथा तंबाकू उत्पाद से होने वाले शारीरिक क्षति व बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया गया।नशा पान से शारीरिक ,मानसिक व आर्थिक नुकसान होता है ।धीरे-धीरे व्यक्ति आदि हो जाता है इस लत को छोड़ने के लिए अस्पताल में मुफ्त दवाई दी जाती है ।विद्यालय के आसपास 100 मीटर की दूरी पर कोई भी नशीले पदार्थ की बिक्री पर प्रतिबंध है सार्वजनिक जगहों में बीड़ी सिगरेट व नशापन करना कानूनन अपराध है नशा मुक्ति पर चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुष्प लता साहू द्वितीय यूरेखा साहू,तृतीय रूपा साहू चतुर्थ वीणा साहू, स्लोगन गीत प्रतियोगिता में प्रथम देविका, द्वितीय होमेश्वरी, तृतीय खुशी व चतुर्थ तिलकदास को प्रतीक चिन्ह शील्ड प्रदान किया गया तथा अतिथियों के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली के प्राचार्य श्रीमती एस रामटेके को प्रतीक चिन्ह तथा सभी शिक्षकों को पेन प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन रासेयों कार्यक्रम अधिकारी डॉ गणेश प्रसाद साहू ने किया ।इस अवसर पर धनंजय सोनकर, राकेश साहू ,रामशरण मिश्रा, रेणुका ध्रुव, रेखा देहारी, स्वाती शोरी विमला साहू ,लखन्तीन ,मयंक,विवेक पटेल, पूनम, लाकेश, तिलक दास ,ईसा गोस्वामी, उमा साहू,आशीष, उमेश दास, डाली, प्रभा, दीपा,वंदना व विद्यार्थी गण एवं स्वयंसेवक उपस्थित थे