गणेश मंदिर गढडोंगरी में संध्याकाल की आरती में भालू अपने दो बच्चों के साथ होती है शामिल

 गणेश मंदिर गढडोंगरी में संध्याकाल की आरती में भालू अपने दो बच्चों के साथ होती है शामिल

प्रसाद खाने के बाद मंदिर प्रांगण में चक्कर लगाते रहती है

उत्तम साहू 

धमतरी/ जिले के नगरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम गढ़डोंगरी के बारहपाली गणेश मंदिर में सांध्यकाल की आरती पूजा के समय भालू अपनी दो बच्चों को लेकर आती है, पुजारी एवं भक्तों के द्वारा नारियल इलाइची के दाना सहित मीठा प्रसाद भालू को दिया जाता है, जिसे भालू और उनके बच्चे खाने के बाद मंदिर प्रांगण में चक्कर लगाते रहते हैं, इसके बाद लौट जाते हैं, यह सिलसिला विगत कई वर्षों से चल रहा हैइस दौरान भालू किसी भी श्रद्धालु को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है, मंदिर समितियां के द्वारा इनके देखरेख किया जाता है

 गौरतलब है की नवरात्रि के इस पावन पर्व पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मनोकामना ज्योति जलाई गई है मंदिर के ज्योति प्रभारी पंडित नवल किशोर तिवारी ,रोहित कुमार भास्कर, रमेश कुमार सोरी गोकुल रामधुव्र, ललित मराकाम, जनक लाल मराकाम, मुकेश कुमार मराकाम, जोहन लाल यादव एवं समिति समस्त पदाधिकारी व ग्रामवासी बाहर से आए हुए श्रद्धालु हेमेन्द्र देवागन, मनोज देवागन, चदशेखर गोलू यादव, मयंक यादव योगराज साहू महिमा साहू कौशल निषाद जनक देवांगन उमेश देवांगन एवं श्रद्धालु जन उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !