विधानसभा चुनाव 2023...दोनो राष्ट्रीय दलों के वंचित लोगों को अवसर देगी छजकां

 विधानसभा चुनाव 2023...दोनो राष्ट्रीय दलों के वंचित लोगों को अवसर देगी छजकां

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं मरवाही के पूर्व विधायक अमित जोगी के मरवाही दौरे से राजनीति गरमाई

पूरा छत्तीसगढ़ हमारा परिवार, यहां की जनता तय करेगी, कौन होगा हमारी पार्टी का प्रत्याशी


रायपुर/ छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ( जोगी ) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी अचानक गौरेला पेंड्रा मरवाही दौरे पर पहुंच कर अपनी पार्टी के विश्वस्त लोगों के साथ चुनावी रणनीति पर बातचीत करते हुए मरवाही गांव का दौरा किया। हम बात करेगें पिछले विधानसभा उपचुनाव एवं वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के अनुभव को देखते हुए ऐसा लगता है कि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं मरवाही के पूर्व विधायक सधी हुई राजनीतिक रणनीति पर काम कर रहे हैं। आज 22 अक्टूबर को अमित जोगी अचानक गौरेला पेंड्रा मरवाही पहुंचे एवं अपने विश्वस्त लोगों से बातचीत कर मरवाही के कुछ गांव गए और पत्रकारों से चर्चा भी की।

आज के दौर में अमित जोगी के अंदर एक अलग आत्मविश्वास देखा गया और यह उनकी पत्रकार वार्ता के दौरान झलक भी रहा था। पत्रकारों से बातचीत में अमित जोगी ने कहा कि सब्र का फल मीठा होता है पिछली बार हमने जो गलती की थी उसे सुधारते हुए रणनीति के तहत हम लोगों ने भाजपा की लिस्ट और कांग्रेस की लिस्ट देखने के बाद यह तय हो गया कि यह दोनों लिस्ट दिल्ली में बनाई गई है,लिस्ट देखने के बाद ही स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस एवं भाजपा के दिल्ली आंध्र प्रदेश एवं केरल में बैठे नेता छत्तीसगढ़ की जनता की भावनाओं को बिल्कुल भी नहीं समझ पाए ।मेरे गृह क्षेत्र में आने वाले कोटा विधानसभा क्षेत्र की ही बात करें तो इस क्षेत्र में लाखों मतदाताओं में से एक भी मतदाता उन्हें इस विधानसभा क्षेत्र से नहीं मिला और उन्होंने जशपुर और बिलासपुर से प्रत्याशी लाकर यहां की जनता पर थोपा जा रहा है । हमारी लिस्ट दिल्ली में तैयार नहीं होगी ।छत्तीसगढ़ की जनता अपने विधानसभा के प्रत्याशी तय करेंगे हमारी पार्टी का आल्हा कमान छत्तीसगढ़ की जनता है।

भाजपा एवं कांग्रेस के टिकट से वंचित लोगों को अवसर दिए जाने के सवाल पर कहा कि दूसरों को लगता होगा कि अन्य दलों के हैं परंतु छत्तीसगढ़ के सवा तीन करोड़ की जनता छत्तीसगढ़ हमारा परिवार है, यह हमारी पार्टी नहीं हमारा परिवार है। ऐसे वंचित लोगों को भी हम अवसर देंगे परंतु यह छत्तीसगढ़ की जनता ही तय करेगी।

अमित जोगी द्वारा भारतीय जनता पार्टी से कांग्रेस के 25 प्रत्याशियों को हारने के लिए अनुबंध होने के सवाल पर कहा कि मैं कांग्रेस की बुरी से बुरी सरकार पसंद करूंगा एक अच्छी भाजपा सरकार से मेरी भला क्या डील हुई है किसी से भाजपा कांग्रेस ने स्वयं ने आपसी समझौते के तहत सीटे बांटी हैं । दोनों ही पार्टियों में स्वयं डील की है इनके बीच पति पत्नी वाला रिश्ता है, दिन में तकरार रात में प्यार और उनकी सरकार भ्रष्टाचार। पत्रकार वार्ता के बाद अमित जोगी गौरेला पेंड्रा एवं मरवाही में अपने विश्वस्त राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ अलग से बैठक भी की एवं चुनावी रणनीति पर विचार विमर्श किया। उनके आगे की रणनीति क्या होगी? उन्होंने पत्रकारों को बताने से इनकार करते हुए कहा कि यह शीघ्र सामने आ जाएगा

22 अक्टूबर को मरवाही पहुंचे अमित जोगी ने कोटा एवं मरवाही को अपना घर बताते हुए जिस तरह से जीना यहां मरना यहां इसके सिवा जाना कहां कह कर राजनीतिक शिगुफा छोड़ा है, उससे यहां राजनीतिक गलियारों में अनेक तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। चर्चा यह है कि क्या अपने पिता अजीत जोगी के निधन के बाद रिक्त हुई मरवाही सीट में हुए मरवाही उपचुनाव में कलेक्टर द्वारा जाति प्रमाण पत्र निरस्त किए जाने के कारण चुनाव लड़ने से वंचित अमित जोगी इस विधानसभा चुनाव में मरवाही से चुनाव लड़ने वाले हैं ? दूसरी चर्चा यह भी है क्या उनकी पत्नी ऋचा जोगी मारवाही से चुनाव मैदान में होगी। या क्या खुद अमित जोगी अपनी मां डॉक्टर रेणु जोगी विधायक कोटा विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा से स्वयं चुनाव लड़ सकते हैं या अपनी पत्नी ऋचा जोगी को चुनाव मैदान में उतारेंगे। अमित जोगी की अगली राजनीतिक उलांडबाजी क्या होगी? यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पा रहा है परंतु उनके अचानक मरवाही कोटा दौरे से कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म होना स्वाभाविक ही है।


अमित जोगी के ग्राम चंगेरी में जनसंपर्क के दौरान 41 कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस में हुए शामिल


आज चंगेरी ग्राम मे जन संपर्क में पहुंचे अमित जोगी के समक्ष 41 कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस का दामन थाम लिया।। जिला अध्यक्ष राम शंकर राय ब्लॉक अध्यक्ष विनय चौबे एवम सेक्टर प्रभारि कमला केवट के अनुशंसा पर अमित जोगी ने गुलाबी गमछा पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित अन्य ग्राम वासियों ने भी अपने इलाके से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को विजय श्री दिलाने का संकल्प लिया। तत्पश्चात सभी लोगो ने दुर्गा मंदिर में देवी दर्शन कर क्षैत्र कीखुशहाली की कामना की।



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !