कुरूद में नन्हे मुन्हें बच्चों ने मनमोहक झांकी निकालकर दर्शकों का मनमोह लिया
मुकेश कश्यप @कुरूद
कुरूद में श्री कृष्ण मित्र मंडल गणेशोत्सव समिति के तत्त्वाधान में बच्चो की प्रतिभा को सामने लाने मिनी झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर यह मनभावन आयोजन किया गया।इस दौरान बच्चो ने गणेश विसर्जन झांकी की ही शक्ल में बैक ग्राउंड लाइट डेकोरेशन, झांकी , धूमाल व डीजे सेटअप की छोटी सी रचनात्मक प्रस्तुति दी।इस दौरान वातावरण में भव्यता का रंग चढ़ गया।सभी वर्गो ने बच्चों की इस मनभावन प्रस्तुति को सराहा।प्रस्तुत झाकियां एक से बढ़कर एक धार्मिक व रचनात्मक रही जो कि नगर में आकर्षण का केंद्र बनी।