विधानसभा निर्वाचन 2023..मजदूरों को मतदान की तिथि से कराया गया अवगत
त्योहारी सीजन में स्वीप रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को कर रहे जागरूक
उत्तम साहू
धमतरी 29 अक्टूबर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले में आगामी 17 अक्टूबर को मतदान होगा। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर मतादाताओ को जागरूक करने तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जहां त्योहारी सीजन में घरों के आंगन और सार्वजनिक स्थानों में स्वीप रंगोली के जरिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। वहीं मिस्त्री का कार्य कर रहे मजदूरों को भी मतदान का महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए मतदान की तिथि से अवगत कराया गया।