नगरी दशहरा हर्षोल्लास से सम्पन्न..35 फीट रावण के पुतले का किया गया दहन..
आकर्षक आतिशबाजी देखकर मंत्रमुग्ध हुए दर्शक लोग
उत्तम साहू
नगरी। नव आनंद कला मंदिर द्वारा नगरी में मनाए जाने वाला असत्य पर सत्य का विजय का प्रतीक दशहरा रावण भाठा के मैदान पर धूमधाम से संपन्न हो गया। हजारों की संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर इस आयोजन का आनंद उठाया ।नगर स्तरीय इस आयोजन के सचिव नरेश छेदैहा ने बताया कि इस बार राम लीला का मंचन पुरानी बस्ती सेवा दल नगरी के कलाकारों द्वारा किया गया।सर्व प्रथम दंतेश्वरी माई की पुजा अर्चना की गई। तत्पश्चात बाहर से मंगाए गए खुबसूरत बग्गी में प्रभु राम जी तथा लक्ष्मण की वेशभूषा से सुसज्जित कलाकारों को सवार कर भव्य शोभायात्रा निकाली गई।एक बग्गी में रावण दल के कलाकार सवार थे।जो कि नगर भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल रावण भाठा पहुंची।आकर्षक साज सज्जा से सुसज्जित कलाकारों द्वारा अनुठी शैली में रामलीला का मंचन किया गया।अशोक पटेल, घनश्याम साहु, महेंद्र साहु,शंकर देव, नरेंद्र श्रीमाली, शत्रुघ्न समुंद,ललित पटेल, अश्वनी साहु, ओमप्रकाश साहू, रोहित नाग ,बेनी राम टंडन तथा रुपबसंत मिर्ची के संयोजन में मंचित रामलीला ने काफी वाहवाही लुटी । तत्पश्चात ग्राम बिलभदर के कलाकारों द्वारा निर्मित 35 फीट के विशाल पुतले का दहन किया।जिसमें बेहतरीन आतिशबाजी का सिस्टम लगाया गया था जो पल भर में जलकर स्वाहा हो गया। रात्रि में राजाबाड़ा गांधी चौक पर दुर्ग भिलाई के मशहूर सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वर संगम स्टार नाईट का शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। छत्तीसगढ़ी, हिंदी तथा एल्बम से संबंधित गीत नृत्य ने समा बांध दिया। छत्तीसगढ़ी मुवी के गीत नृत्य की हुबहु प्रस्तुति ने दर्शकों का भरपुर मनोरंजन किया।
आकर्षक आतिशबाजी का लोग हुए कायल
आंध्र प्रदेश की आतिशबाजी ने सबका मन मोह लिया ।आसमान की ऊंचाइयों पर रंग बिरंगी आतिशबाजी के प्रदर्शन का नजारा बेहद खूबसूरत था।आसमान में 100 से अधिक अलग अलग किस्म के आतिशबाजी का दिलकश प्रदर्शन उपस्थित विशाल जनसमुदाय को रोमांचित कर दिया।सात प्रकार के अलग-अलग आकृति वाले आतिशबाजी का सिस्टम खम्भे पर स्थापित किये गए थे।जिसकी ऱंग बिऱंगी कलाकृति बेहद खुबसूरत थी। खम्भे पर स्थापित आतिशबाजी की रचना बेहद अलौकिक था जो कि लोगों के मन में उमंग भरने के लिए काफी था।
कार्यक्रम के दौरान एसडीओपी पुलिस नगरी तथा थाना प्रभारी नगरी डटे रहे ।पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्था चुस्त रखी गई थी। इस आयोजन में नगर पंचायत नगरी द्वारा अग्निशमन तथा पानी का टैंकर उपलब्ध कराया गया था।कार्यक्रम की व्यवस्था में अध्यक्ष नरेंद्र नाग ,कोषाध्यक्ष अश्वनी निषाद सहसचिव गण योगेश साहू ,सुरेश सिंहसार ,हरीश सार्वा,केशव पटेल, मुकेश सेमरे उपाध्यक्ष गण अशोक पटेल ,सुरेश साहू, छबिनारायण साहु, बलजीत छाबड़ा ,कमलेश प्रजापति ,जसपाल खनुजा ,मोरज पटेल विकास सोनी, रवेंद्र साहू ,दुर्गेश साहू, रुपेद्र साहू ,सत्यम भट्ट, कुलदीप देवांगन लक्ष्मी साहू के अलावा नंद यादव,प्रदीप जैन,बृजलाल सार्वा भारत साहू हृदय नाग , राघवेन्द्र वर्मा, गजेन्द्र कंचन,मुकेश संचेती, निखिल नेताम, आदित्य नेताम,दुर्गेश पटेल, शंकर पटेल ,आतिश साहू ,खींवराज सिंह बैस ,रूपेश साहू नवीन गौर ,तोरण साहू ,भूपेंद्र साहू विकास यादव वीरेंद्र मल्होत्रा, दीनदयाल सरपा आदि डटे रहे।