रायगढ़ की पूर्व महापौर जनता कांग्रेस में शामिल..रायगढ़ विधानसभा से हो सकती है प्रत्याशी
महापौर चुनाव में भाजपा और कांग्रेस को 95 हजार मतों से हराकर बनी थी महापौर
उत्तम साहू
रायपुर/ रायगढ़ की पूर्व महापौर मधु बाई किन्नर ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का दामन थाम लिया है उन्होंने रायपुर के सिविल लाइन स्थित सागौन बंगले में जनता कांग्रेस की सदस्यता ली है, मधु किन्नर रायगढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ सकती है, आपको बता दें कि पूर्व में महापौर का निर्दलीय चुनाव लड़कर रायगढ़ से भारी मतों से जीत हासिल कर महापौर बनी थी, रायगढ़ के मेयर चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों को मधु बाई किन्नर ने भारी अंतर से पछाड़ा था महापौर चुनाव में मधु किन्नर ने 95 हजार वोटो के साथ बड़ी जीत दर्ज की थी