छत्तीसगढ़ में चल पड़ी जोगी लहर..
जोगी कांग्रेस में विधायक पूर्व विधायक,पूर्व महापौर,जिला पंचायत सदस्यों सहित भाजपा कांग्रेस के कई दिग्गज नेता हो रहे है शामिल
जोगी कांग्रेस 3 लोगों का नहीं सवा 3 करोड़ जनता का परिवार..जनता कांग्रेस,नेता की नहीं जनता की पार्टी..अमित जोगी
उत्तम साहू
रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 26 अक्टूबर 2023। जैसे जैसे छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव करीब आता जा रहा है वैसे वैसे राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री स्व अजीत जोगी के द्वारा स्थापित क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ में भाजपा कांग्रेस के कई दिग्गज नेता, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व महापौर, जिला पंचायत सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हो रहे है, इसी कड़ी में आज सरायपाली विधानसभा के विधायक श्री किस्मतलाल नंद ने जोगी कांग्रेस में विश्वास करते हुए पार्टी प्रवेश किया। पार्टी सुप्रीमों डॉ रेणु जोगी और प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने गुलाबी गमछा पहनाकर पार्टी में प्रवेश करवाया। इस दौरान अमित जोगी ने कहा जोगी कांग्रेस में विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व महापौर, जिला पंचायत सदस्यों सहित भाजपा कांग्रेस के कई दिग्गज नेता हो रहे है शामिल। उन्होंने कहा भाजपा और कांग्रेस ने ईमानदार, निष्ठावान, संघर्ष , जमीनी नेताओं का उपेक्षा, अवहेलना किया ऐसे सभी नेताओं का मान सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा करना है हमारा कर्तव्य है। जोगी कांग्रेस 3 लोगों का नहीं छत्तीसगढ़ की सवा 3 करोड़ लोगों का परिवार है। छत्तीसगढ़ में जोगी लहर जो रुकने वाली नहीं है। स्व अजीत जोगी का सपना पूरा करेंगे छत्तीसगढ़ से गरीबी खतम करेंगे।