विधानसभा निर्वाचन 2023
जिले की तीनों विधानसभाओं के लिए अब तक 40 अभ्यर्थियों ने प्राप्त किए नाम निर्देशन पत्र,14 नाम निर्देशन पत्र हुए जमा
तीनों सीट के लिए अभ्यर्थियों ने प्राप्त किये 6 नाम निर्देशन पत्र..और दाखिल किये गए 8 नाम निर्देशन पत्र
उत्तम साहू
धमतरी 26 अक्टूबर 2023/ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत आज जिले की तीनों विधानसभा धमतरी, कुरुद और सिहावा के लिये कुल 6 नाम निर्देशन पत्र अभ्यर्थियों ने प्राप्त किया। आज विधानसभा क्षेत्र 56-सिहावा में 1, विधानसभा क्षेत्र 57-कुरूद में 3 और विधानसभा क्षेत्र 58-धमतरी में 2 नाम निर्देशन पत्र अभ्यर्थियों ने प्राप्त किया। इसी तरह जिले की तीनों विधानसभाओं में अभ्यर्थियों ने कुल 8 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये। इनमें विधानसभा क्षेत्र 56 सिहावा से 2, विधानसभा क्षेत्र 57 कुरूद से 3 और विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी से 3 नाम निर्देशन पत्र अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल किये गये। इस तरह जिले की तीनों विधानसभाओं के लिए 40 नाम निर्देशन पत्र अभ्यर्थियों द्वारा लिये जा चुके हैं, जिसमें सिहावा विधानसभा से 9, कुरूद विधानसभा से 16, धमतरी विधानसभा से 15 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये गये हैं। इसी तरह जिले की तीनों विधानसभाओं में 10 व्यक्तियों द्वारा 14 नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये हैं, जिसमें सिहावा विधानसभा में 2 अभ्यर्थियों द्वारा 3 नाम निर्देशन पत्र, कुरूद विधानसभा में 6 अभ्यर्थियों द्वारा 8 नाम निर्देशन पत्र और धमतरी विधानसभा में 2 अभ्यर्थियों द्वारा 3 नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये हैं।
ज्ञात हो कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत आगामी 17 नवम्बर को जिले में मतदान होगा और 3 दिसम्बर को मतों की गणना की जायेगी। इसके लिए अभ्यर्थियों द्वारा 30 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं। इसी तरह 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी तथा आगामी 2 नवम्बर तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे।