यात्री बस पलटी,दो यात्री की मौत,40 से अधिक लोग घायल…
रायपुर / बिलासपुर जिले में आज बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, जिले के बेलगहना थाना क्षेत्र के अंतर्गत केंदा बंजारी घाट पर यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। इसमें दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। दो यात्रियों के शवों को मरच्यूरी भेजा और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार इस बस में 50 यात्री सवार थे। वहीं हादसे के बाद ड्राइवर फौरन फरार हो गया। बस पलटते ही लोग चिल्लाने लगे। वे दहशत में आ गए। किसी तरह भी वे बस से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। आस-पास लोग मौके पर जुट गए। उन्होंने यात्रियों की मदद की। जिस तरह बस पलटी थी हादसे में कई लोगों की जान जा सकती थी। बताया जा रहा है कि यात्री बस प्रयागराज से दुर्ग जा रही थी। बस बेलगहना पुलिस चौकी के अंतर्गत केंदा बंजारी घाट पर अनियंत्रित होकर पलट गई।