छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम "चिरईया" का आयोजन 21 अक्टुबर को नगरी के मंच पर
उत्तम साहू
नगरी।नव आनंद कला मंदिर नगरी के रंगमंच पर शनिवार 21 अक्टुबर को रात्रि 8 बजे से बस्तर का सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक चिरईया का आयोजन किया गया है। समिति के सचिव नरेश छेदैहा ने बताया कि 35 कलाकारों से सुसज्जित इस कार्यक्रम से लोगों को बस्तर की विश्व प्रसिद्ध कला संस्कृति व इतिहास की बानगी इस कार्यक्रम के माध्यम से देखने सुनने को मिलेगा।
इस कार्यक्रम की खास बात यह भी है कि इस कार्यक्रम के संचालक व मुख्य अदाकार छत्तीसगढ़ी फिल्म मितवा कहंव या दगाबाज के नायक लाल जी कोर्राम हैं। बस्तर के सुदूर आदिवासी अंचल के 600 साल पुरानी लव स्टोरी पर आधारित फिल्म झिटकू मिटकी भी अब आने वाली है। आदिवासियों के आदर्श प्रेमी युगल झिटकू मिटकी हैं। जिन्होंने सच्चे प्रेम के खातिर अपनी जान दे दी थी।इस फिल्म के नायक की भुमिका पर लाल जी कोर्राम ने प्रभाव शाली अभिनय किया है।जिसे नेशनल अवार्ड के लिए भेजा गया है। इसे रायपुर सीटी के राजा खान ने बस्तर जाकर साल भर रिसर्च किया और इस फिल्म को बनाई।