प्राथमिक शाला कोटपारा ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
उत्तम साहू
नगरी/ नव आनंद कला मंदिर नगरी द्वारा आयोजित नगर स्तरीय नवदुर्गा एवं विजयादशमी महोत्सव के रंगमंच पर शासकीय प्राथमिक शाला कोटपारा नगरी के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इसके माध्यम से मतदान के महत्ता को बखूबी प्रस्तुत किया। इसके अलावा राऊत नाचा के माध्यम से मतदान की महत्ता पर आधारित दोहे से मतदाताओं को मतदान अनिवार्य रुप से करने के लिए संदेश दिया गया। लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील बच्चों के द्वारा किया गया। इनके हाथों में मतदाता जागरूकता का संदेश देने वाली तख्ती थे।इस बहुउद्देश्य पुर्ण प्रस्तुति के लिए नव आनंद कला मंदिर ने आभार व्यक्त किया।