सेमरा के यूनिक रीड इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपराओं को सहेजने दिया संदेश
उत्तम साहू
नगरी/ सेमरा - नवदुर्गा एवं विजया दशमी महोत्सव समिति सेमरा के तत्वाधान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में बारहमासी गीत, पंथी नृत्य, राउत नाचा,गरबा एवं माता की जगराता जैसे मन को लुभाने वाली कई कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई,कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में संस्कृति और संस्कार का सृजन करने के साथ ही सभी बच्चों को छत्तीसगढ़ की परंपरा व संस्कृति से जोड़ना है,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालकगण सर्वश्री कैलाश सेन, ठाकुर राम साहू, मुकेश कुमार साहू,टिकेश्वर साहू, भारत भूषण देवांगन विजय साहू चिंताराम साहू रामू लाल साहू बाल मुकुंद डोटे श्रीमती प्रज्ञा उईके,प्रीति वाला, भुनेश्वरी देवांगन थे!वही स्कूल के समस्त शिक्षक गिरधर पटेल,भानु सर ओमिन, सरोजनी, सुभद्रा,देवी लक्ष्मी साहू का सराहनीय योगदान रहा, प्रधान पाठक पवन कुमार साहू के विशेष मार्गदर्शन पर यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ