दुर्ग शहर विधानसभा से विनोद सेन "हमर राज पार्टी" का उम्मीदवार.. चुनाव में मुकाबला दिलचस्प हो गया है
उत्तम साहू
दुर्ग शहर विधान सभा से शहर का एक जाना माना लोगों का चहेता श्री विनोद सेन जो छत्तीसगढ सर्व समाज महासंघ का सदस्य भी है उन्होंने हमर राज पार्टी से बी फार्म लिया है, इसके बाद अब दुर्ग विधान सभा के चुनाव में मुकाबला तगड़ा हो गया है, विनोद सेन के उम्मीदवारी से सभी समाज के लोगो में गहरी पैठ के साथ ही अच्छी जान पहचान होने का लाभ अवश्य मिलेगा वैसे वैशाली नगर विधान सभा से श्री हेमन्त केसरिया ने अपना दावेदारी पेश कर दिया है और दोनो विधानसभा एक-दुसरे से जुड़ा हुआ है, और दोनो प्रत्याशीयों का समाज में अच्छी जान पहचान है, हेमन्त केसरिया भी छत्तीसगढ़ सर्व समाज महासंघ दुर्ग संभाग का संजोयक है साथ ही छत्तीसगढ़ मानव अधिकार फाउंडेशन दुर्ग संभाग का अध्यक्ष भी है जो सभी समाज के लोगों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ते रहते है उनका नारा भी है कोई सताएं हमे बताएं
दोनो प्रत्याशी को पूरा उम्मीद है कि निश्चित रूप से जनता का पूरा सहयोग मिलेगा