जनता कांग्रेस की बढ़ती जनाधार से मुख्यमंत्री हुए बेचैन - अमित जोगी
जोगी कांग्रेस के अस्तित्व पर सवाल उठाने मुख्यमंत्री जी आज जोगी कांग्रेस के विरुद्ध बयान देने हो रहे है मजबूर*
उत्तम साहू
रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 28 अक्टूबर 2023। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा क्षेत्रीय दलों को वोट कटवा कहे जाने पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने पलटवार करते हुए कहा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे जबर्दस्त तरीके से उभर कर खड़ी हो गई है, बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता, विधायक, पूर्व विधायक, पदाधिकारी पार्टी से जुड़ रहे है,
जोगी कांग्रेस की बढ़ती हुई जनाधार से बेचैन होकर मुख्यमंत्री श्री बघेल उलूल जुलूल बयान दे रहे है और क्षेत्रीय दलों को वोट कटवा पार्टी कह रहे है, कभी जनता कांग्रेस के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे है आज जनता कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता से परेशान होकर जोगी कांग्रेस के विरुद्ध बयान देने मजबूर हो रहे है और वोट कटवा पार्टी कह रहे है। वास्तविकता यह है जोगी कांग्रेस वोट कटवा पार्टी नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ में एकमात्र कांग्रेस और भाजपा की काट है जो आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार बनाने में बड़ी भूमिका अदा करेगी
राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री स्व अजीत जोगी के सपनों को पूरा करेगी और छत्तीसगढ़ से गरीबी खतम करेगी। उन्होंने कहा इस बार पचहत्तर पार' वालों की इस बार 'नैय्या नही पार' हो रही है, इसलिए माननीय श्री भूपेश बघेल जी परेशान हैं और इसी परेशानी में वो दूसरों को वोट कटवा कह रहे हैं। यदि इतनी बड़ी संख्या में कांग्रेस-भाजपा को छोड़कर कार्यकर्तागण, पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी, विधायकगण हमसे जुड़ रहे हैं तो इसलिये कि वो भी हमारे चुनावी मुद्दों, बढ़ते जनाधार और जनसमर्थन को देखकर प्रभावित हुए हैं