कांग्रेस पार्टी को फिर एक झटका,कांग्रेस के दिग्गज नेता टेकचंद चंद्रा ने थामा जोगी कांग्रेस का हाथ
छत्तीसगढ़िया हितों की रक्षक है जोगी कांग्रेस-टेकचंद चंद्रा
उत्तम साहू
रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 24 अक्टूबर 2023। राष्ट्रीय राजनीतिक दल कांग्रेस पार्टी से नेताओं के द्वारा छोड़ने और जोगी कांग्रेस में प्रवेश करने का सिलसिला लगातार चल रहा है इसी कड़ी में कांग्रेस सक्ति जिले के कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री टेकचंद चंद्रा जी अपने सैंकड़ों साथियों के साथ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे.) के परिवार में शामिल हुए।
श्री टेकचंद जी छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ियों के क्षेत्रीय हितों की 'जोगी विचारधारा' से प्रभावित हो कर पार्टी से जुड़ें हैं सभी सदस्यों को बधाई। टेकचंद चंद्रा ने कहा छत्तीसगढ़िया हितों की रक्षा एक मात्र क्षेत्रीय दल जनता कांग्रेस ही कर सकती है इसलिए मैंने जोगी कांग्रेस के विचाराधारा से प्रभावित होकर स्व अजीत जोगी की द्वारा स्थापित पार्टी में प्रवेश किया हूं
।