कुरुद में अभिव्यक्ति कला मंच द्वारा रामलीला मंचन के साथ रावण दहन का कार्यक्रम संपन्न
मुकेश कश्यप
कुरूद:- मंगलवार को नगर के खेल मेला मैदान में विशाल जनसमुदाय के बीच पारंपरिक नगर दशहरा उत्सव कार्यक्रम पूरी भव्यता के साथ मनाया गया।
प्रतिवर्ष परंपरानुसार लगातार 24 वर्षों से “दशहरा उत्सव” इस वर्ष भी नगर दशहरा उत्सव समिति द्वारा "कुरुद दशहरा महोत्सव 2023" का आयोजन किया गया, जिसमें दिनांक 24 अक्टूबर को दशहरा महोत्सव के संरक्षक मंडल एवं पदाधिकारियों के आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ।
महोत्सव मे मुख्य अतिथि के रूप मे आशीष शुभकामनाएँ महोत्सव समिति के संरक्षक विधायक अजय चन्द्राकर , अध्यक्षता के रूप मे संरक्षक- न.प.अध्यक्ष तपन चन्द्राकर एवं आयोजन समिति की ओर से अध्यक्ष कुशल सुखरामणी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, विशिष्ट अतिथिगणों मे संरक्षकगण-पूर्व न.प. अध्यक्षगण राजकुमारी दीवान , निरंजन सिन्हा , ज्योति चन्द्राकर , रविकान्त चन्द्राकर , न.प. उपाध्यक्ष मंजु प्रमोद साहु , दशहरा महोत्सव समिति के पदाधिकारीगण- संरक्षक अनिल चन्द्राकर , महासचिव भानु चन्द्राकर , कोषाध्यक्ष बसंत सिन्हा के आतिथ्य मे खेल मैदान कुरूद में सम्पन्न हुआ।
महोत्सव मे आतिथ्य सम्मान पश्चात अभिव्यक्ति कला मंच कुरुद द्वारा रामलीला मंचन एवं रावन दहन कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति हुई, महोत्सव समिति द्वारा सभी अतिथियों, श्रद्धालुओं, जनसहयोगियों, संस्कृति विभाग, प्रशासन, मिडिया सबका आभार व्यक्त महासचिव भानु चन्द्राकर ने एवं मंच संचालन प्रभात बैस, हरीश देवांगन ने किया।
इस अवसर पर कुरूद नगर के गणमान्य नागरिकगण, क्षेत्र के नागरिकगण, बाहर से आये अतिथि-मेहमान, शासन प्रशासन के कर्मचारी-अधिकारीगण आयोजन समिति के सदस्यों सहित 24 वर्षों के इतिहास मे सर्वाधिक विशाल जनसमूह 20 हज़ार से अधिक संख्या में श्रद्धालुजन महोत्सव के विजयादशमी पर्व में सम्मिलित हुए।